(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… अब ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और राजस्व अभिलेखों के लिए तहसील या ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रदेश सरकार की नई व्यवस्था के तहत पंचायत भवनों को सुविधाजनक बनाया जा रहा है, जहां ग्रामीणों को आवश्यक सेवाएं मिलेंगी। उक्त विचार बुधवार को रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के डिगसरी गांव में वनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुए खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने व्यक्त किए। राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार आम जनता को उनके गांव में ही सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। इसी उद्देश्य से गांवों में अन्नपूर्णा भवन (राशन के लिए), वैलनेस सेंटर (स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए), आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत भवनों में पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई है, जो ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के राजस्व अभिलेख एवं अन्य प्रमाण पत्र जारी करने में सहायता करेंगे। इसके अलावा, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं के आवेदन भी अब पंचायत भवन से ही प्राप्त किए जा सकेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी विनय मिश्रा, एडीओ पंचायत शैलेंद्र दुबे, ग्राम प्रधान सुरेंद्र मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस पहल से ग्रामीणों को सुगम और त्वरित सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे उनका समय और संसाधन बचेगा।



