(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के जुड़ौरा गांव में पिछले हफ्ते दंपति को बंधक बनाकर मारपीट के बाद लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैलाने बदमाश को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद लूट की वैगनार कार व लूट से सम्बन्धित 8,000/- रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा बरामद किया गया है। बदमाशा कानपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक बीती रात स्वाट/सर्विलांस एवं रामनगर पुलिस टीम द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच मैनुअल इंटेलीजेंस से सूचना प्राप्त हुई कि लोहटी पसई गांव पुराना बाईपास, बोहनिया पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति वैगनार कार के साथ किसी का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा तथा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त कानपुर नगर के किदवाई नगर थाना क्वा मोहल्ले के निखिल तिवारी पुत्र स्व, अरविन्द तिवारी को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद लूट की वैगनार कार व लूट से सम्बन्धित 8,000 रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा बरामद किया गया। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है, कि बरामद वैगनार कार व रूपये अभियुक्त द्वारा 26/27 मार्च 2025 को थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस से बाबूलाल वर्मा पुत्र रामनारायन वर्मा निवासी मकान नम्बर 363 सेकंड फ्लोर श्री बालाजी एनक्लेव सेक्टर 23 रोहिणी पॉकेट 11वीं नई दिल्ली हाल पता ग्राम जुडौरा थाना रामनगर के फार्म हाउस से लूटकर भाग गए थे, जिस संबंध में थाना रामनगर पर कैसे पंजीकृत है।



