(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… मसौली पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के ड्रोन कैमरा, वीडियो कैमरा, लैपटॉप आदि सामान बरामद किया है। आपको बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले के चमन सिंह भारती पुत्र स्व मुन्नालाल भारती ने मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर नहरिया में स्थित इवेंट मैनेजमेण्ट गोदाम और कार्यालय से 16-17 जनवरी की रात वीडियो कैमरा, ड्रोन, लैपटॉप आदि सामान चोरी होने के सम्बन्ध में मसौली थाने पर सूचना दी गई। उक्त सूचना पर थाना मसौली पर पुलिस ने केस पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक ने घटना के अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। इसी क्रम में बुधवार को मसौली पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र के रौरापुर गांव के मुनेन्द्र सिंह पुत्र मानसिंह, उक्त जिले और थाना क्षेत्र के बम्हनापुर के उपेन्द्र कुमार पटेल पुत्र सिलेख चन्द्र वर्मा, सीतापुर जिले के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के लखनापुर गांव के राजा सिंह पुत्र स्व रमेश सिंह और सीतापुर जिले के ही नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के मो शाद पुत्र स्व अजहर अली को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से चोरी का 01 अदद ड्रोन कैमरा, 02 अदद वीडियो कैमरा, 01 अदद लैपटॉप बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि बरामद सामान गिरफ्तार अभियुक्त मुनेन्द्र सिंह उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथी अजय पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बांसा थाना मसौली, हाल पता रानी बाजार थाना रामनगर के साथ मिलकर 16-17 जनवरी की रात को शहाबपुर नहर पुलिया के पास स्थित गोदाम से चोरी किया गया था। वांछित अभियुक्त अजय उपरोक्त वादी का दूर का रिश्तेदार है, जो पूर्व में गोदाम पर कार्य करता था। अभियुक्त मोहम्मद शाद, उपेंद्र कुमार पटेल व राजा सिंह उपरोक्त द्वारा चोरी किया गया सामान मुनेंद्र सिंह व अजय से खरीदा गया था। वांछित अभियुक्त अजय उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है।



