खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर । वर्तमान समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है । पशु पक्षी प्यास से तड़प रहे हैं । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायतों में तालाब सूखे पड़े हैं । निराश्रित पशु व जंगली जीव जन्तु प्यास से तड़प रहे हैं । फिर भी ग्राम प्रधानों द्वारा तालाबों में अभी तक पानी नही भराया गया है । ग्राम पंचायतों के तालाबों से धूल उड़ रही है । जिससे जीव जंतु प्यास से व्याकुल होकर पानी पीने के लिए रात के अंधेरे में गांवो का रुख कर रहे हैं । आपको बता दें कि विकासखंड मिश्रित की कई ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया है । परन्तु उनके चारो ओर बैरीकेटिंग कर दी गई है । जिससे इन तालाबों में कोई भी जीव जन्तु पानी पीने नही पहुंच पाता है । इन जीव जन्तुओं के लिए यह अमृत सरोवर सिर्फ सफेद हाथी साबित हो रहे हैं । अमृत सरोवर की अपेक्षा ग्राम पंचायतों के अन्य तालाबों में ग्राम प्रधानों द्वारा इस प्रचंड गर्मी में पानी भरा दिया जाय । तो निराश्रित पशु सहित अन्य जीव जन्तु अपनी प्यास बुझा सकते हैं ।
