Breaking News

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान के ताबड़तोड़ जनसंपर्क से लखनऊ पूर्व की हवा बदली

 

 

 

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ

 

 

*लखनऊ*। कांग्रेस पार्टी से लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी, पार्षद, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने अपने जनसम्पर्क की शुरुआत प्रातः अरविंदो पार्क और एकता पार्क से की,, इसके बाद इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने आज सेक्टर 11 और सेक्टर 9 में गहन जनसम्पर्क किया,, जहां जनता का रुझान इस बार मुकेश सिंह चौहान के पक्ष में दिखा।

 

युवा और महिलाओं में मुकेश सिंह चौहान का गजब का क्रेज दिखा जिन्होंने एक स्वर में मुकेश के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जिताने की बात और बदलाव की बात कही

 

पूर्वी विधानसभा चुनाव के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नामांकन के आखिरी दिन इंडिया गठबंधन उम्मीदवार मुकेश सिंह चौहान ने दो सेटों में पर्चा फिर दाखिल किया जिसमें लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड के समाजवादी पार्टी के पार्षद सुरेंद्र वाल्मीकि और इंदिरा नगर वार्ड के सपा पार्षद प्रत्याशी रहे सत्य प्रकाश मिश्रा जी प्रस्तावक हैं।

 

इसके साथ ही आज कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष शहजाद आलम सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ ने नेताओं ने समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी से मध्य मुलाकात की सपा महानगर अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आश्वासन दिया।

 

कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अतुल अंजान जी के दुखद निधन पर भी गठबंधन प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया।

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!