पीड़ित ने पुलिस चौकी हलधरमऊ में दी तहरीर।
कटरा बाजार, गोण्डा। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बैंक में रुपये निकालने गए व्यक्ति के जेब से 32 हजार रुपये चोरी से निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस चौकी हलधरमऊ में तहरीर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कौड़हा जगदीशपुर थाना कटरा बाजार निवासी प्रेम कुमार सिंह ने पुलिस चौकी हलधरमऊ में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि मंगलवार को उसने भारतीय स्टेट बैंक शाखा कर्नलगंज से एक लाख रुपये निकाले। जिसमें से 68 हजार रुपये अपने मित्र को दे दिया। 32 हजार रुपये उसने जेब में रख लिया। इसी बीच कुछ आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण वह इंडियन बैंक की शाखा हलधरमऊ पहुंचा और वहां से भी एक लाख रुपये निकालकर रुपये सहेजने लगा। इसी दौरान उसके जेब से 32 हजार रुपये किसी ने चोरी से निकाल लिया। पीड़ित ने बताया कि जेब में रुपये न देखकर वह बैंक के शाखा प्रबंधक से मिला और घटना से अवगत कराते हुये सीसीटीवी में देखने का अनुरोध किया। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा जेब से रुपये निकालने की पुष्टि हुई। इस संबंध में हलधरमऊ पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और छानबीन की जा रही है।