Breaking News

नेता का अपहरण कर जमकर पीटा

अंबेडकरनगर,। टांडा ब्लाक से प्रमुख पद के उम्मीदवार रहे भाजपा नेता पर पिस्टल तान कार सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। आंख में पट्टी बांध पिटाई करते हुए अज्ञात स्थान पर ले जाकर हाकी व लात-घूसों से जमकर पीटा। इससे वह बेहोश हो गए। पीड़ित ने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, टांडा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा व पूर्व प्रमुख समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। एसपी ने सीएचसी टांडा पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की। घटना के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है।गत दिनों संपन्न हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव में टांडा से भाजपा प्रत्याशी रहे मुबारकपुर के तेजस्वी जायसवाल बुधवार रात्रि सवा दस बजे रायल प्रिंटिंग प्रेस से निकलकर बाइक से टांडा-बसखारी मार्ग से घर जा रहे थे। चिंतौरा गांव का सूरज यादव पीछे बैठा था। थिरुआ पुल से आगे सफेद रंग की फार्च्यूनर ने भाजपा नेता की बाइक में टक्कर मार दी। इससे सूरज यादव गिर गए। फार्च्यूनर के पीछे चल रही मारुति कार में बैठे तीन-चार लोग नीचे उतरे और भाजपा नेता की कनपटी पर पिस्टल लगाकर कार में बैठा लिया। इसके बाद बसखारी मार्ग पर चल दिया। आंख में पट्टी बांधकर कार में तेजस्वी की पिटाई की। अज्ञात स्थान पर एक कमरे में ले गए। यहां दो लोग पहले से मौजूद थे। चार-पांच व्यक्ति हाकी, डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।इसके बाद मेडिकल कालेज के पास लाकर फेंक दिया। देर रात यहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। टांडा थानाध्यक्ष ने तेजस्वी को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी सहित अन्य नेताओं ने यहां पहुंचकर हालचाल लिया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। बसखारी मार्ग पर स्थित दुकानों में लगे सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है। ब्लाक प्रमुखी के चुनाव के दौरान कुछ विवाद हुआ था। इसके अलावा अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!