खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अपने नवजात शिशु व अपनी पुत्री के साथ लोकवन्धु अस्पताल से इन्जेक्शन लगवा पैदल जा रही महिला को एक आटो ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी जिससे महिला समेत उसकी पुत्री चोटिल हो गई | वहीं ट्रामा में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई जबकि पुत्री का पैर फैक्चर हो गया |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि कस्बा बिजनौर मोहल्ला गठी थाना बिजनौर निवासी मेराज अली पुत्र बाबू के अनुसार वह अपनी पुत्री गुडिया (31) पत्नी अनीश बीते 19 मार्च की सुबह अपने नवजात शिशु व और नातिन अरशी के साथ लोकवन्धु अस्पताल से इन्जेक्शन लगवा कर वापस पैदल घर लौट रहे थे। उस दौरान आटो नम्बर यूपी 32 आरएन 5067 के चालक ने तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर उनकी पुत्री व नातिन को टक्कर मार चोटिल अवस्था में छोड़ फरार हो गया। जिसे राहगीरों ने उपचार के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उनकी पुत्री को ट्रामा रेफर कर दिया ट्रामा पहुँचने के पुर्व ही उनकी पुत्री की मृत्यु हो गई तथा नातिन अरशी का पैर फेक्चर हो गया है। जिसका उपचार चल रहा है। वहीं पीड़ित पिता का कहना था कि घटना की करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके फुटेज उसके पास मौजूद हैं। मृतका के पिता ने ऑटो नंबर आधार पर कृष्णा नगर थाने पर सूचना दे मुकदमा दर्ज कराया हैं|