चोरों की निशानदेही पर पुलिस को भारी मात्रा में कीमती जेवर व पचास हजार रुपये नगदी बरामद,
कृष्णा नगर पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग,
कृष्णा नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को चोरी की योजना बना रहे तीन अन्तर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस ने दो 315 बोर का तमंचा व छ जिन्दा कारतूस सहित एक लोहे की राड समेत हजारों की नकदी व चोरी के कीमती आभूषण पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पकड़े गए शातिरों के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में आधा दर्जन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र स्थित शक्ति मान्टेसरी स्कूल के पास से चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शातिरों के पास से दो 315 बोर का तमंचा व छ जिन्दा कारतूस सहित एक लोहे की राड समेत पचास हजार रुपये नकदी व चोरी के कीमती आभूषण पुलिस ने बरामद किया गया है। पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय सत्तीवेल गोविंदा नायडू पुत्र गोविंदा पावनस नायडू निवासी ग्राम वाकीपाड़ा पोस्ट नवापुर जनपद नन्दुरवार महाराष्ट्र , विजय यश पुत्र श्रीनिवासन निवासी 45 गांधीनगर, स्ट्रीट थिरू विरम्बर जनपद तिरूचिरापल्ली तमिलनाडु, रजनी के पुत्र करुप्पईह निवासी प्लाट संख्या 2 वगास अधकालरनगर, नव पट्टू रोड थाना थिरूविरम्वर जनपद तिरूचिरापल्ली तमिलनाडु के रूप में दिया है। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए शातिरों के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में आधा दर्जन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।पकड़े गये शातिर चोरों को दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है I



