खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कुशीनगर। विगत 18 वर्ष से बंद पड़ी छितौनी तमकुही रेल परियोजना के मद में आवंटन मिलने और इसे पुनः शुरू होने की खुशी में शनिवार को छितौनी रेलवे स्टेशन पर छितौनी तमकुही रेल चलाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय व वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना राज रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री दुबे ने कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से बिहार यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही इन दोनों राज्यों के साथ सीमावर्ती नेपाल देश को जाने में भी लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के शुरू कराने में जितना योगदान संघर्ष समिति का है उतना ही योगदान सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों राज्यों के पत्रकार बंधुओं का भी है। जिन्होंने समय समय पर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और इसे धरातल पर लाने में अपना अहम योगदान दिया। वहीं विधायक ने कहा कि शिलान्यास के लगभग 18 वर्षों से इस परियोजना को पूर्ण कराने के लिए लोग संघर्ष कर रहे थे। लेकिन बीते एक दो वर्षों में संघर्ष समिति के साथ मीडिया ने इस मुद्दे को आंदोलन का रूप दे दिया। संघर्ष समिति को सदस्यों द्वारा स्थानीय स्तर से दिल्ली तक इसकी लड़ाई लड़ी गई। जिसका परिणाम आज सबके सामने है। कार्यक्रम को समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, महंथ डॉ सत्येंद्र गिरी, सुबाष पहलवान आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मेराज आलम, योगेश शर्मा, विजय वर्मा, रुस्तम अली, अजय रौनियार, प्रेमलाल गुप्ता, सुभाष चंद्र जायसवाल, महेंद्र पाण्डेय, दिवाकर कुमार, संजय पाण्डेय अजीत यादव, आनंद कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।
