चोरी कि घटना की जानकारी देता मन्दिर का पुजारी एवँ बाहर पड़ी दान पेटी
नगर के मोहल्ला प्रताप नगर इलाके में स्थित नारायणपुरी के मंदिर में चोरो ने शनिवार की मन्दिर में घुसकर दान पेटी से पांच हजार रुपये चोरी कर लिए मन्दिर के पुजारी रामखिलौने ने बताया कि वह कल शाम भगवान की आरती कर मन्दिर के दरवाजे बंद कर घर चला गया था सुवह जब पूजा के लिए आया तो दान पेटी वहां से गायब थी खोजबीन करने पर दानपेटी पास के खेत मे पड़ी हुई मिली जिसका ताला टूटा था और उसमें रखे पांच हजार रुपये गायब थे।
