थाना मैलानी पुलिस ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर एक शातिर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता संसारपुर
संसारपुर खीरी ।मुखबिर कि सूचना पर एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है।थाना मैलानी प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है।शातिर ने अपना परिचय सुनील (40)पुत्र रामदीन निवासी काकोरी थाना मैलानी खीरी के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिर ने बताया कि हम लोग कच्ची शराब का व्यापार कर के अपनी जीविका चलाते है जिसे अलग अलग व्यक्तियों को बेच ते है उससे अपना भरण पोषण करते है।फिलहाल पकड़े गए शातिर को धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
