खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एनआईएक्ट के
वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना परिचय शक्तिराज उर्फ जीतू पुत्र स्व0 हरिकिशन गोपाल आई 23 जे बडा बरहा रेलवे कालोनी आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया है। जिसके खिलाफ चौक थाने में एनआईएक्ट का मुकदमा दर्ज था | गिरफ्त में आये वारंटी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है |



