खबर दृष्टिकोण |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित किला मोहम्मदीनगर आशियाना सेक्टर एम निवासी कनिष्क तिवारी पुत्र मनोज तिवारी के अनुसार वह पेशे से अधिवक्ता है। वह बीते
16 मार्च की शाम करीब 9 बजे अपनी स्कूटी संख्या यूपी 32 जे एक्स 1112 से अपने धर से आशियाना पेट्रोल टंकी मे पेट्रोल भराने के लिए जा रहा था। आरोप है कि उस दौरान अचानक रोहित चावरिया, यश रावत, अपूर्व सिंह व तरुण ने उनकी गाडी रुकवा चुनावी रंजिश की वजह से उनका इंतजार करने की बात कही और विरोध करने पर उक्त दबंगों ने उन्हें मारना शुरु कर दिया जिसके बाद वह जोनल पार्क से पैदल दौडाते रहे और मारते रहे मै भागते-2 गुरुद्वारे के पास आ गया इस पर जब विपक्षीगणो को लगा कि मैं आशियाना थाने की तरफ भाग रहा हूँ तभी रोहित चावरिया व यश रावत ने पीछे से उनके सिर पर लाठी डंडो से वार कर दिया जिससे मेरा सर फट गया और मेरे सिर से खून निकलने लगा जिससे मैं बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसपर विपक्षीगणों ने मुझे लातो व घूंसो से मारने लगे भद्दी-2 गाली देने लगे व जान से मारने की धमकी दे भीड एकत्र होता देख फरार हो गए। जिसके बाद उसने स्थानीय आशियाना थाने में पहुंच पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।