खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा। थाना क्षेत्र के सजेहरा-नजीरपुर में विगत दिनों हुए छोटे विवाद ने रविवार को बड़ा रूप ले लिया। जब दर्जनों युवकों ने लाठी डंडा लेकर खेतों की बखराई कर रहे दो सगे भाइयों को जबरन रस्सी से बांध कर गांव ले आए और कमरे में बंधक बनाकर पिटाई कर लूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को छुड़ा कर अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उनका इलाज चल रहा है,पुलिस ने 5 नामजद सहित 8 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविवार को सजेहरा निवासी शिवकुमार और मलखान सुबह 9 बजे बागी मौजा में स्थित अपने खेतों की बखराई कर रहे थे। तभी बागी मजरा के नजीरपुर के एक दर्जन से अधिक युवक हाथों में लाठी डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आए और मारपीट करते हुए रस्सी से बांध कर नजीरपुर गांव स्थित बालकिशुन के कमरे में लेकर आए और बंधक बना कर पीटा,घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आनन फानन में पहुंच कर घायल भाइयों को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि पांच दिन पूर्व दो बाइक आपस में टकरा गई थी। बचाने वाले युवक के साथ मारपीट की गई थी,जिस पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को वादी और उसके भाई के साथ मारपीट करने वाले भूरा,पिंटू,रंजीत,राहुल,विपिन व तीन अन्य अज्ञात निवासीगण नजीरपुर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल युवकों का इलाज चल रहा है।
