खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा जालौन
बबीना कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है बताते चलें की ग्राम बबीना के माहरुख मोहल्ला निवासी रोहित सिंह पुत्र राजन सिंह उम्र 25 वर्ष अपने दोस्त मित्र कैलाश सिंह पुत्र स्व राम सिंह के साथ रानिया कानपुर देहात से अपने निज निवास बबीना बाइक से आ रहे थे तभी रास्ते में घर आते समय पीछे से ट्रक की जोरदार टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे बाइक चालक कैलाश सिंह को मामूली चोटे आई और पीछे बैठे रोहित के सर में चोट आने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई रोहित रनिया में परले-जी फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था रोहित बहुत ही धार्मिक सरल स्वभाव का श्याम प्रेमी था 14 जुलाई 2024 में झांसी में शादी हुई थी अभी शादी के एक साल भी पूरे नहीं हुए थे कि होली के दिन रोहित के साथ इस तरह की घटना घटने से रोहित के माता-पिता पत्नी भाई बहन का रो-रोकर बुरा हाल है रोहित की दर्दनाक मौत से समस्त गांव में शोक का माहौल है रोहित अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था जो की अपने घर की सारी जिम्मेदारियां बड़े ही सहज भाव से निभा रहा था उसके साथ साथ वह श्याम परिवार का सदस्य था हमेसा धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करता था आज उसके जाने से समस्त गांव में शोक की लहर व्याप्त है जिन श्याम प्रेमियों के साथ पिछली होली में रोहित रंग गुलाल उड़ा रहा था उसी श्याम प्रेमी की होली के ही दिन मौत होने से समस्त श्याम परिवार आहत है
