Breaking News

47वें स्थापना दिवस के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

लखनऊ।

कैसरबाग इलाके में अवध डिपो परिसर स्थित श्री सिद्ध कल्याणेश्वर महादेव मंदिर के 47वें स्थापना दिवस के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन दिनांक 06.09.2024 को किया गया। इस मौके पर पधारे हजारों की संख्या में भक्तजनों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। स्थापना दिवस में प्रमुख रूप से नागा अखाड़ा, सन्यासी अखाड़ा समेत अन्य अखाड़ों के साधू-संत शामिल हुए। इसके अलावा स्थानीय लोग, अविधवक्ता गण व बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मचारियों ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भंडारे में पधारे सभी साधू-संतों को दान-दक्षिणा देकर विदा किया गया। इसके पूर्व नगर निगम की ओर से परिसर समेत आस-पास के इलाके की साफ-सफाई करायी गयी। वहीं जलकल की ओर से पीने की पानी की व्यवस्था के लिए एक टैंकर भी भेजा गया । इस दौरान मंदिर समिति के प्रबंधक एसएन सिंह (सेवानिवृत्त फीजियोथेरेपिस्ट), अध्यक्ष राकेश दीक्षित, मंत्री आशीष पांडेय, मंदिर के पुजारी प्रदीप दीक्षित, आरएस दीक्षित, समाज सेवी तुषार साहू, सुनील तिवारी, अनिल निगम, सुरेंद्र सिंह, मनमोहन पांडेय, आर सी त्रिवेदी, बिल्लू पाठक, दयालु महाराज, अजय उपाध्याय समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!