*खबर दृष्टिकोण की विकास दीक्षित*
*संसारपुर खीरी* थाना मालानी चौकी क्षेत्र संसारपुर के कस्बा संसारपुर में होली और जुमे की नमाज दोनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए, इस दौरान एसडीम विनोद गुप्ता तहसील गोला व पुलिस क्षेत्राधिकार गवेन्द्र पाल गौतम के नेतृत्व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी मैलानी निराला तिवारी, संसारपुर चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर, बांकेगंज चौकी प्रभारी संतोष तिवारी और कुकरा चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। होली जुलूस निकलने के दौरान प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। होली के अवसर पर सर्वप्रथम होलिका दहन हुआ। इसके बाद संसारपुर हाईवे मेन मार्केट से होली का जुलूस निकला। जुलूस में हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। जुलूस में डीजे की धुन होली के गाना पर मस्ती में झूलते रहे लोग। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण मस्जिद के आसपास प्रशासन ने विशेष सतर्कता वर्ती। स्थानीय लोगों ने प्रशासन का पूरा साथ देते हुए दोनों आयोजन आपसी सौहार्द के साथ सफल बनाया। एसडीएम व सीओ गोला होली जुलूस के समापन पर सभी को होली की शुभकामनाएं दी।



