खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देशन में 9 मार्च को नगर के सीमा वरती ग्राम जहांपुर से आबकारी एवं पुलिस संयुक्त टीम द्वारा भारी मात्रा में लहान एवं कच्ची शराब बरामद कर महिला पुरुष सहित 8 अभिकयों को गिरफ्तार किया गया।को०प्र०नि० चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के सीमावर्ती ग्राम जहांपुर पुलिस और आबकारी टीम द्वारा छापा डालकर 155 लीटर अवैध अप मिश्रित कच्ची शराब 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित 5000 लीटर लहान को नष्ट करने के साथ शराब कारोबार में संलिप्त चार महिलाएं और 4 पुरुषों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्तो में शिवम पुत्र रामचंद्र 32 वर्ष , लालचंद अमर सिंह 20 वर्ष ,रोहित पुत्र गुड्डू बर्मा 19 वर्ष , विनोद कुमार पुत्र गंगाराम 40 वर्ष, मंजू पत्नी प्रेम शंकर 40 वर्ष , किरन पत्नी मौजीराम 40 वर्ष , प्रीति पत्नी शिवम 32 वर्ष , उषा पत्नी 25 वर्ष को ग्राम जहांपुर से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभी तो का चालान धारा 60 (2) एक्साइज एक्ट 274 के तहत चालान किया गया। पकड़ी गई चार महिलाओं को जमानत पर रिहा किया गया एवं अच्छे पुरुष अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।
