खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद
समवदातालखनऊ
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की महिला ने 24 फरवरी को शिकायत की थी कि मुल्लाखेड़ा गांव के रहने वाला धर्मेंद्र उर्फ बऊवा उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा था जिससे बेटी चिल्लाने लगी थी।पीड़िता का आरोप है कि बेटी की आवाज सुनकर वह जब उसे बचाने गई तो आरोपी धर्मेंद्र ने उसके साथ भी मारपीट और बदसलूकी की।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश कर रही थी।इसी बीच मंगलवार को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपित को अहिरन ढकवा पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।