रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई (जालौन)। श्री मां संकटा देवी मंदिर समिति के तत्वावधान में आज सोमवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20वां 51 कन्याओं का सर्वजातीय सामूहिक विवाह महायज्ञ मंदिर समिति द्वारा सम्पन्न करवाया गया।जिसमें मंदिर समिति द्वारा वर-वधू जयमाला कार्यक्रम एवं वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा विवाह सम्पन्न करवाया गया। इसके उपरांत प्रत्येक वर-वधू को उपहार स्वरूप दैनिक जीवन में उपयोग होने वाला सामान पलंग, बक्सा, कुर्सी, सोफा, पंखा, इत्यादि भेंट किया गया।इस दौरान समिति के अध्यक्ष बसंत माहेश्वरी ने बताया कि मंदिर समिति विगत कई वर्षों से गरीब असहाय लोगों को भोजन-भंडरा एवं निशुल्क चिकित्सालय संचालित कर रहा है।इसके साथ ही मंदिर समिति द्वारा गरीब बहनों के लिए शादी में प्रत्येक बहिन को दो साड़ी, दो ब्लाउज का वितरण कई वर्षों से किया जा रहा है। समिति के सभी सदस्य संरक्षक बाबूराम किराना, राम आसरे भाई जी, शिवराम दादी, महेंद्र गुप्ता, संतोष खरद, महामंत्री राकेश बाबू गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय दुबे, राकेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, तुलसीराम सोनी, राजेश गुप्ता, जेपी राजपूत, अवधेश तिवारी, राजेश कंथारिया, डा. नरेश वर्मा, विनोद श्रीवास्तव, हरिकशोर गुप्ता, अमित गुप्ता, आशीष गुप्ता, दिलीप सोनी, संजय गुप्ता, मनोज दुबे, सटल्ली आदि का कार्यक्रम में तन-मन-धन से पूरी ब्यवस्था में सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा अतिथि डॉ घनश्याम अनुरागी, विनोद चतुर्वेदी, अनिल बहुगुणा, विजय चौधरी, जयशंकर द्विवेदी आदि को सम्मानित किया गया।