(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र में कार सवार पुलिसकर्मी की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को सीएचसी मथुरानगर लगाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल दो युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरियाबाद थाना क्षेत्र के कुसफर गांव का 21 वर्षीय सौरभ मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे अपने पिता 50 वर्षीय हंसराज और 48 वर्षीय चाचा कंसराज को छोड़ने दरियाबाद रेलवे स्टेशन जा रहा था। सौरभ स्टेशन जाने वाले मार्ग पर मुड़ा ही था, तभी दरियाबाद कोतवाली में तैनात एसएसआई मनोज सैनी अपनी सेलेरियो कार से अपने आवास जाने के लिए मुड़े। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। टक्कर से तीनों बाइक सवार घायल हो गए। हंसराज और कंसराज का पैर टूट गया, वहीं सौरभ के हाथ में चोट आई है। दुर्घटना में सौरभ की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगो ने तीनों को सीएचसी मथुरानगर पहुंचाया। जहां प्रथमिक उपचार के बाद हंसराज और कंसराज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज सोनकर ने बताया कि तीन लोग बाइक पर सवार थे, बाइक बहुत तेज रफ्तार में थी। बाइक सवारों को चोट लगी है, उनका इलाज कराया जा रहा है।
