खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विकास खंड में रहने वाली एक महिला से जालसाज ने आर्मी का कमांडो बन मकान किराये पर लेने के नाम पर ऑनलाइन तीन बार में 99 हजार रूपये ट्रांसफर करा लिए | पीड़िता ने अपने बैंक में संपर्क कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
गोमतीनगर थाना प्रभारी दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक थाना क्षेत्र के विकास खंड में रहने वाली पीड़िता मृदुल गोयल पत्नी महेश चन्द्र गोयल के अनुसार उन्हें अपने मकान का कुछ हिस्सा किराये पर देना था जिसके लिए उन्होंने एक साइट पर विज्ञापन डाल रखा था| बीते 16 जुलाई को मकान को किराये पर लेने के लिए एक फोन कॉल आया | कॉलर ने अपना परिचय आर्मी में कमांडो के रूप में दिया और अपनों तैनाती जम्मू में बताई और अपना नाम आशीष पहाड़ी बता वीडियो कॉल द्वारा कमरा दिखाने को बोला जो पसंद आने पर किराये की जानकारी ली जिसपर पीड़िता ने एक माह का किराया और एक माह का सुरक्षा धनराशि जमा करने के लिए बोला | आरोप है कि ऑनलाइन भुगतान देने की बात कह कॉलर जैसे जैसे जो प्रक्रिया करवाता रहा वह करती गई और इस दौरान उनके खाते से तीन बार में 99 हजार रूपये कट गए | पीड़िता ने कॉलर को अपने पैसे वापस करने को कहा तो वह पैसा वापस करने की बात कहता रहा पर पैसे ट्रांसफर नहीं किये जिसपर पीड़िता ने अपने बैंक शाखा में संपर्क कर स्थानीय पुलिस से शिकायत की है | शिकायत पर गोमती नगर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |