मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता रहे मौजूद
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
कुशीनगर। सेवरही नगर पंचायत सेवरही स्थित श्री कृष्ण गौशाला परिसर में सामूहिक विवाह समारोह में 21 युवक-युवतियों ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डा0नागेन्द्र द्विवेदी ने विवाह सम्पन्न कराया तथा मंच का संचालन राधेश्याम त्यागी व अजय गिरी ने किया।
रविवार को किसान पी जी कालेज बनरहा से हाथी घोड़े गांजा बाजा, गाड़ी व एक बड़े काफिले के साथ सजे हुए रथ पर सवार दुल्हे को लेकर नगर के मुख्य मार्ग से होकर बारात गौशाला में पहुंचे। मुख्य अतिथि अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस अजय राय स्वागत से अभीभूत होते हुए वर वधू को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने बीच के आर्थिक रूप से कमजोर समझने वाले जोड़े का वह भी लगातार 11 बार लगातार ऐसे कार्यक्रम कराना बहुत कठीन कार्य है। अवधनाथ ठकुराई ने अति प्रशंसनीय कार्य किया है।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने जोड़े के दिर्धायू होने का आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल की कामना किए। वहीं पूर्व राज्यमंत्री डा0 पी के राय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कराना सबसे पूनित कार्य है। इस तरह के आयोजन में किसी तरह से सहयोग करने वाले के उपर ईश्वर की सदैव कृपा बनी रहती है हर व्यक्ति को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। मंच पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने शादी के मंडप में बैठे वर वधु के ऊपर फूल डालकर बर बधु ओं को दिया आशीर्वाद।
इस सामूहिक विवाह समारोह में 21 युवक-युवतियों ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का किया वादा। इसके लिए चिन्हित किए गए जोड़ों व उनके परिजन सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे। आयोजन समिति की ओर से नवविवाहित जोड़ों को जेवर व गृहस्थी का सामान दिया गया। इसके बाद दूल्हनों की विदाई की गई। बर बधू ने एक दूसरे के हाथ पे हाथ रख कर साथ जीवन भर दुःख सुख में एक दुसरे का साथ निभाने की कसमें खाई। कार्यक्रम में समाजसेवी मायाशंकर निर्गुणायत,अशोक राय, महेंद्र ठकुराई, सत्यप्रकाश जायसवाल, जगदीश जायसवाल, विनोद सर्राफ, विजय तुलस्यान, डाइरेक्टर सुरेन्द्र राय, पूर्व प्रवन्धक कवि शम्भू राय, वरिष्ठ नेता बसपा अमरजीत प्रसाद, मैनेजर भारती, अमरजीत प्रसाद, चंद्रशेखर आर्य, कुंवर शाही, खुर्शीद आलम, नितीश श्रीवास्तव, अजय राय, दिपक पाण्डेय, बच्चा राय जिला पंचायत, अनिल राय, अमरनाथ गुप्ता, सर्विस नारायण, आलम एजेन्सी, अजय बासदेव वस्त्रालय, जगरनाथ नाथानी सुनिल नाथानी,गीता श्री वस्त्रालय, ओमप्रकाश भगत, गोकुल स्वीट, आदि दानकर्ताओं के सहयोग से पलंग, कुर्सी, साईकिल, पेंटी, विस्तर, साड़ी कपड़ा, आभूषण, मिठाई एवं दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सभी सामग्री विदाई के दौरान दी गयी।
