खबर दृष्टिकोण समीर खान
लखनऊ।लखनऊ स्मार्ट सिटी कॉल सेंटर में समय से कॉल का रिस्पॉन्ड नहीं होने पर महापौर को लगातार मिल रही थीं शिकायतें खुद महापौर ने जब कॉल सेंटर के नंबर 1533 पर किया कॉल तो 09 मिनट तक नहीं उठी कॉल अपर नगर आयुक्त ललित कुमार के साथ महापौर निजी वाहन से पहुंची स्मार्ट सिटी के कॉल सेंटर
कॉल सेंटर में कॉल का क्विक रिस्पॉन्ड नहीं होने पर महापौर ने कार्रवाई के दिए निर्देश
लखनऊ: स्मार्ट सिटी लखनऊ के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर को लेकर लगातार महापौर को शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं। लोगों की शिकायत थी कि नगर निगम द्वारा जारी कंट्रोल रूम के नंबर 1533 पर कॉल जल्दी नहीं उठती है और जो कॉल अटेंड होती है उनका समाधान समय पर नहीं होता है। ऐसे में शनिवार दोपहर 01 बजे के करीब महापौर ने खुद इस बात का रियलिटी चेक किया। इस दौरान उन्हें कई बड़ी खामियां देखने को मिली। जिसके बाद उन्होंने खुद प्राइवेट वीकल से अपर नगर आयुक्त के साथ स्मार्ट सिटी के कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
*09 मिनट तक वेटिंग पर रही कॉल नहीं हुई रिस्पॉन्ड*
महापौर सुषमा खर्गवाल ने स्मार्ट सिटी के कॉल सेंटर की शिकायत मिलने के बाद अपने पर्सनल नंबर से 1533 पर कॉल किया। इस दौरान 09 मिनट तक कॉल वेटिंग पर रही। 09 मिनट तक कॉल का कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर उन्होंने कॉल कट कर दिया।
*दूसरी बार कॉल उठी तो ऑपरेटर का व्यवहार रहा खराब*
महापौर सुषमा खर्गवाल ने जब दोबारा कॉल किया तो तीन मिनट बाद कॉल रीसीव हुआ। उन्होंने खुद का परिचय ना देते हुए एक आम नागरिक की तरह बात की। इस दौरान कॉल को रीसीव करने वाले ऑपरेटर का व्यवहार उन्हें काफी खराब लगा। जिसके बाद महापौर ने कॉल को काट दिया।
*प्राइवेट कार से औचक निरीक्षण के लिए पहुंची महापौर*
महापौर ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए अपर नगर आयुक्त ललित कुमार के साथ प्राइवेट वीकल से लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पहुंची। वहां उन्होंने कॉल सेंटर में काम करने वाले ऑपरेटरों से ब्यौरा लिया। इस दौरान उन्होंने कॉल ऑपरेटरों को कड़ी फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि हम यहां जनता की सेवा के लिए बैठे हैं। हम उनसे कठोर और ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकते हैं। कॉल सेंटर में ऑपरेटर को नर्म स्वभाव का होना चाहिए। उसे किसी भी व्यक्ति से ऊंची और कठोर आवाज में बात करने का हक नहीं है।
*दो दिन के कॉल रिकॉर्ड किए चेक*
महापौर ने इस दौरान पिछले दो दिन के कॉल रिकॉर्ड चेक किए। इसके साथ ही जितनी शिकायतें इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में आईं थीं उनपर अबतक क्या कार्रवाई हुई उसका ब्यौरा जाना। इसके साथ ही अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को एक दिन में इस पूरे रिकॉर्ड की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही महापौर ने रियलिटी चेक के दौरान कॉल 09 मिनट तक नहीं उठने के प्रकरण की भी जांच के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसको लेकर कार्रवाई की जाए।
*एक शिकायतकर्ता को कॉल बैक कर महापौर ने लिया फीडबैक*
जानकीपुरम के एक व्यक्ति द्वारा कंट्रोल रूम में पिछले शनिवार को घर के पास स्ट्रीट लाइट लगातार जलने की शिकायत दर्ज कारवाई थी। ऐसे में महापौर ने उन्हें फीडबैक के लिए कॉल किया। इस दौरान खुलासा हुआ कि उन्होंने बीते हफ्ते शनिवार को ये शिकायत दर्ज कारवाई थी। जिसपर कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने दोबारा शुक्रवार को उस समस्या को लेकर कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कारवाई। जिसके बाद इस हफ्ते शनिवार को उनकी समस्या का समाधान किया गया।
*दो ऑपरेटरों के खिलाफ होगी कार्रवाई*
अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में उन्होंने भी कॉल सेंटर पर कॉल किया था जिसमें उन्हें ऑपरेटरों द्वारा कॉल पर सही व्यवहार नहीं पाया गया। इसके साथ ही महापौर ने औचक निरीक्षण के दौरान दो ऑपरेटरों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। ऐसे में इस प्रकरण में दोनों ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
