थाना जीआरपी उन्नाव द्वारा गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाकर यात्रा के दौरान यात्रियों के खोए हुए 22 मोबाइल (कीमत करीब 03 लाख रू०) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।
संवाददाता समीर खान
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
जीआरपी)अनुभाग लखनऊ।थाना जीआरपी उन्नाव द्वारा थाना जीआरपी उन्नाव पर यात्रा के दौरान यात्रियों के खोये हुए मोबाइलों के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सर्विलांस सेल की मदद से आवश्यक कार्यवाही द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से गुम हुए 22 मोबाइलो (कीमती लगभग 03 लाख रूपये) को बरामद कर बरामद मोबाइलो की शिनाख्त कराकर आगन्तुकगणो को बाद दिखाकर व पहचान करवाकर मोबाइल चालू हालत मे सुपुर्द किये गये । आगन्तुकगण उपरोक्त अपने-अपने गुमशुदा मोबाइलो को पाकर काफी खुश हुए जीआरपी उन्नाव पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किये।
![Voice Reader](https://khabardrishtikon.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://khabardrishtikon.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://khabardrishtikon.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://khabardrishtikon.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)