Breaking News

23 लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार, बाराबंकी से कानपुर-उन्नाव में करते थे सप्लाई, एसपी ने 25 हजार का इनाम दिया

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

उन्नाव पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 23 लाख रुपये कीमत की 4 किलो 630 ग्राम चरस बरामद की गई है। बता दे कि एसपी दीपक भूकर के निर्देश में चल रहे विशेष अभियान के तहत थाना दही पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। सोमवार रात को अंधेरी पुल के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कानपुर के रशीद अहमद उर्फ छोटू और मोहम्मद अली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बाराबंकी से चरस लाकर कानपुर और उन्नाव में इसकी बिक्री करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इन तस्करों का किसी बड़े गिरोह से संबंध है। एसपी ने इस सफलता पर गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई में थाना दही के थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत दरोगा मो. रफीक और अरविंद की अहम भूमिका रही। कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रजनीश सिंह, अवनीश चौधरी, सिपाही तेजवीर सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, अमित पवार स्वाट टीम उन्नाव से इंस्पेक्टर जय प्रकाश यादव, दरोगा ज्ञान सिंह, हेडकॉन्स्टेबल आशीष मिश्रा, सिपाही रवि कुमार, गौरव कुमार, विकास भदौरिया, नितीश यादव, शुभम कुमार, यशवीर शामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!