ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू
लखनऊ।लखनऊ जीआरपी चारबाग,मुखबिर कि सूचना के आधार पर एक महिला टीटी के परिधान में यात्रियों के टिकट चेक करती हुई पकड़ी गई जिसको रेलवे द्वारा आईडेंटिफाई करके जीआरपी चारबाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया। मंगलवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर ने बताया कि थाना जीआरपी के महिला प्रतीक्षालय में एक महिला टीटी के परिधान में यात्रियों के टिकट चेक करती हुई पकड़ी गई जो कि संदिग्ध लग रही थी स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन चारबाग द्वारा उसका आईडी कार्ड मांगा गया तो उसने अपना आईडी कार्ड दिया जिसमें उसका नाम काजल सरोज पुत्री छोटेलाल सरोज निवासी ग्राम मालेप्र संत रविदास नगर अंकित है और जिसका नंबर 20137081345 है जानकारी करने पर इस नम्बर और नाम का कोई टीटीई चेकिंग कैडर में पंजीकृत नहीं है जिसके संबंध में स्टेशन मास्टर की तरफ से लिखित में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया व महिला आरक्षी की मदद से थाना जीआरपी के सुपुर्द किया गया जिसके संबंध में थाना जीआरपी चारबाग पर मु0अ0सं0 60/25 204/318(2) bns का अभियोग बनाम सुश्री काजल सरोज पुत्री श्री छोटेलाल सरोज निवासी ग्राम मलपुर नेता नगर सुरियाव भदोही एवं मालेपुर संत रविदास नगर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
