लखनऊ खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने अपने को एक निजी कंपनी का पदाधिकारी बता कंपनी में रूपये लगाने पर तीन साल में रकम दुगुनी करने का प्रलोभन दे अपने पड़ोसी को ही झांसे में लेकर 16 लाख रुपये ठग लिए और रूपये वापस मांगने पर मारपीट धमकी देने लगा स्थानीय थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी वहीँ पुलिस आयुक्त के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर निवासी विक्रम वर्मा पुत्र महावीर वर्मा के मुताबिक उनके पड़ोस में रहने वाले सुखानलाल वर्मा पुत्र जुगनू ने अपने आपको अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड कंपनी में सीनियर लीडर के पद पर पदासीन बता जानकारी दिया कि उसकी कम्पनी में पैसा निवेश करने वाले निवेशकों को तीन वर्षो में उनकी दुगुनी रकम के रूप में वापस करती है | जिसके झांसे में वह भी आ गया और अपनी पुस्तैनी जमीन बेच वर्ष 2016 में कंपनी में 16 लाख रुपये निवेश किये जिसपर उसे कंपनी द्वारा एक रसीद के रूप में बॉन्ड दिया गया | समय पुरा होने पर जब उसने पड़ोसी से अपने रूपये वापस दिलाने को कहा तो उसने कुछ समय और इंतजार करने को कहा जिसपर वह मान गया चार साल बाद जब उसने दुबारा अपने पैसो के लिए कहा तो उसके पड़ोसी ने और समय की मांग की इस तरह पडोसी ने कई बार समय लिए पर पैसा वापस नहीं किया | आरोप है कि जब कुछ समय बाद वह पुनः अपने पडोसी सुखनलाल से पैसा वापस कराने की बात कहा तो वह भड़क गया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो गया और धमकी दी कि दोबारा पैसा माँगा तो जान से मरवा देगा जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने पर की पर थाने द्वारा कोई सुनवाई नहीं किया गया | थाने के रवैये से असंतुष्ट पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत की | पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |