पुलिस ने 06 शराब तस्करों को दबोचा
अभियुक्तों के कब्जे से कुल 89.200 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
गोपालगंज। जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने मुखबिर की गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम जगरनाथपुर तिराहे के पास से एक टेंपो पर 72 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ छः शराब तस्करों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी अभियुक्त ओम प्रकाश, आसमा खातून, सुनीता देवी, सोना देवी, सपना कुमारी और पिंकू राय हैं जो कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद से थाना तमकुहीराज व तरयासुजान के रहने वाले हैं।
अवैध शराब तस्करों से पूछ ताछ के क्रम में मुख्य अभियुक्त टेंपो चालक द्वारा बताया गया कि टेंपो पर सावार महिलाओं को 500-500 रुपया देकर मेरे द्वारा यह काम कराया जाता है। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक टेंपो तथा एक बाइक को जब्त किया गया है तथा सभी 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को भेज दिया।



