
सूर्यपाल गंगवार को मिली अहम् जिम्मेदारी ,अय्यर बने लखनऊ जिलाधिकारी ,
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ। लखनऊ विगत तीन वर्षो से डीएम की कमान संभाल डॉ सूर्य पाल गंगवार को अब अहम् जिम्मेदारी प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है। जनपद अलीगढ में डीएम पद रहे विशाखा जी अय्यर को लखनऊ जिले का कमान सौपा गया है। विशाखा जी 2011 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी है दो बार कानपुर जनपद के भी जिलाधिकारी रह चुके है वर्तमान में अलीगढ के डीएम थे। यह ट्रांसफर आईएएस अधिकारियो के पदोन्नति के बाद किया गया है। कानपुर और अलीगढ में अपने आप को साबित करने वाले विशाखा जी को लखनऊ में कानून व्यवस्था सुधारने में अहम् भूमिका निभानी है। विशाखा जी अय्यर केरल के रहने वाले है आईएएस के साथ बीटेक (इंजिनियर)भी है। वाराणसी और मेरठ मुख्य विकास अधिकारी रूप में कार्यरत रहे। विशाखा जी अय्यर के अनुभव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ की जिम्मेदारी सौपा है। वहीँ सूर्यपाल गंगवार की सचिवालय में तैनाती उनके अनुभव का लाभ दिया गया है।