
काढ़ा बनाते हुए लीकेज गैस सिलेंडर में लगी आग,मचा हड़कंप।
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ। कैसरबाग थाना क्षेत्र के खंदारी बाजार में एक चिकित्सक के घर की रसोई में गुरुवार सुबह लीकेज गैस सिलेंडर के कारण काढ़ा बनाते वक्त अचानक से आग लग गई। सिलेंडर से आग की तेज लपट देख पत्नी ने शोर मचाते हुए घर से बाहर की ओर भागी चिकित्सक पति ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। कैसरबाग थाना क्षेत्र के खंदारी बाजार में आयुवेर्द के डॉक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता अपनी पत्नी सोनिका एवं बुजुर्ग पिता बीएल गुप्ता के साथ रहते है। डॉक्टर के मुताबिक उनकी पत्नी गुरुवार सुबह बुजुर्ग पिता के लिए काढ़ा बनाने रसोई में गैस सिलेंडर जलाकर बना रही थी इस दौरान लीकेज के कारण अचानक से सिलेंडर में आग लग गई और आग की तेज लपटे उठने लगी जिससे किचन का सामान भी जल गया। पत्नी ने शोर मचाया तो सभी लोग घर के बाहर निकल पड़े गनीमत रहा कि सिलेंडर फटा नहीं और बड़ा हादसा टल गया। समय रहते मौके पर पहुंची एक दमकल की गाडी ने आग पर काबू पा लिया।