लापता व्यक्ति का मिला शव
खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता
गोसाईंगंज। गोसाईंगंज इलाके में महुरा खुर्द गांव से बीते आठ जनवरी से लापता व्यक्ति का शव गांव से कुछ दूरी पर लोनी नदी के किनारे सोमवार की दोपहर पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसएचओ ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गोसाईंगंज के महुरा खुर्द गांव निवासी राजेंश कुमार (55) बीते 8 जनवरी से लापता थे। परिजनो ने खोजबीन के बाद पता न चलने पर 9 जनवरी को गोसाईंगंज थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। तभी से कुछ पता नही चल पा रहा था। सोमवार को गांव के लोग लोनी नदी के किनारे अपने मवेशी चरा रहे थे। तभी शव देख गोसाईंगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजन सत्यम वर्मा ने बताया कि मृतक को मिर्गी की शिकायत थी। उसका इलाज नूरमंजिल अस्पताल से चल रहा था



