
बारह वर्षीय बच्चे ने सवा दो साल में हिफ्ज ए कुरान कमुकम्मल
खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू
बरवर खीरी :- मदरसा इस्लामिया कास्मियां जियाउल उलूम में एक 12 वर्षीय बच्चे ने सवा दो साल मे हिफ्ज कुरान मुकम्मल किया उस्ताद मोहतरम मोहम्मद उमर सीतापुरी ने बताया कि कुरान करीम एक जिंदा जावेद मोजीजा है जिसकी हिफाजत का वादा खुद उसके नाजिल करने वाले रब ने लिया है और इस कुरान के अल्फाज को हू बहू महफूज करने के लिए अल्लाह ताला इस उम्मत के सआदत मंद लोगो का इंतखाब करते हैं जो इसको हिफ्ज करके अपने सीनो में महफूज करते हैं।कस्बा बराबर के एक होनहार तालीवेईल्म मोहम्मद सैफ खान पुत्र रिजवान खान बरवर ने इतनी कम उम्र में कुरान हिफ्ज करके एक मिसाल पेश की है वारी तआला मोहम्मद सैफ की मेहनत को कुबूल फरमाए कुरान करीम की बरकत से मुस्तकबिल को रोशन बनाए तथा हम सबको कुरान करीम से ताल्लुक कायम करने की तौफीक अता फरमाए और मदरसा के तमाम असातिजा एवं जिम्मेदारो ने बच्चे को दुआओं से नवाजा।