निषाद पार्टी की रथ यात्रा पहुँची कुशीनगर ,यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा ईकतीसवें दिन सोमवार को जनपद कुशीनगर पहुँची। कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में यह यात्रा बीते 30 नवम्बर को माँ शाकुंभरी देवी शक्तिपीठ, जनपद सहारनपुर से शुरू किया गया था। यह संवैधानिक अधिकार यात्रा प्रदेश के सभी 18 मण्डल, 200 विधानसभा में जाएगी, तीन चरणों में यात्रा अपने अंतिम पड़ाव नई दिल्ली में समापन किया जाएगा। जनपद कुशीनगर में यात्रा सर्किट हाउस से कप्तानगंज से कलवारी पट्टी से नेबुआ नौरंगिया से खड़ा से पनियाहवा से गुलरिहा से दुदही ब्लॉक से गौरी श्री राम चौराहा से पनराहा मोड़ से सेवरही से राजपुर चौराहा से जीरो चौराहा से जेवहीं दयाल चौराहा से भावपुर मैदान (जनसभा) से तमकुहीराज से फाजिलनगर से कसयां से हाटा के रास्ते जनपद देवरिया के लिए प्रस्थान कर गई। कुशीनगर में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली का प्यार और आशीर्वाद हमेशा से निषाद पार्टी को मिलता आया है, 2022 विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी और भाजपा गठबंधन में जनपद की 02 विधानसभा सीट मिली थी, जनपद की दोनों सीट पर निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने भारी बहुमत से जीतकर विधानसभा पहुँचे है और इसको हमारे सहयोगी दल भी मानते है की जनपद की अन्य सीट पर निषाद समाज के एकमुश्त होकर गठबंधन धर्म निभाने का काम किया है, कुशीनगर जनपद में अक्सर कुछ लोग अपना गढ़ बताते आये थे उन दोनों सीट पर भी निषाद पार्टी और बीजेपी का प्रत्याशी जीत दर्जकर विधानसभा पहुँचे हैं।उन्होंने कहा कि “संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा” मछुआ समाज के सभी लंबित मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने और समाज को अभी तक उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए निकली जा रही है। प्रदेश के मछुआ समाज को जानकारी होनी चाहिए कि उनकी अपनी निषाद पार्टी ने अभी तक क्या क्या अहम कदम आरक्षण से लेकर मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उठाये है।12वें संकल्प दिवस के आयोजन पर
आगामी 13 जनवरी को निषाद पार्टी अपना 12वाँ संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाने जा रही है और इस संकल्प दिवस पर प्रदेश के सभी जनपदों से मछुआ समाज के लोग पहुचेगे और संकल्प दिवस में ही मछुआ समाज के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे को नई दिशा देने का काम किया जायेगा।