गेस्ट हॉउस के बाहर खड़ी ई रिक्शा चोरी
खबर दृष्टिकोण।
आलमबाग। कृष्णा नगर पुलिस एक माह पूर्व थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी गेस्ट हॉउस के पास खड़ी ई रिक्शा चोरी मामले में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि बीते 23 नवम्बर को मोती नगर ऐशबाग निवासी वासु निषाद अपना ई रिक्शा लेकर अमनप्रीत गेस्ट हॉउस आया था और बैटरी रिक्शा खड़ी कर गेस्ट हॉउस में आयोजित समारोह में खाना बनाने चला गया रात्रि करीब 12 बजे अपना काम ख़त्म कर गेस्ट हॉउस के बाहर निकला तो उसका रिक्शा चोरी हो चूका था। आसपास काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़ित रिक्शा मालिक की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने रविवार को चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है