जल निकासी की समस्या से परेशान ग्रामीण नहीं हुई कोई सुनवाई और सफाई कर्मी भी नदारत
लखनऊ। विकासखंड गोसाईगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगापुर अनेइया में जल निकास की समस्या से लगभग एक दर्जन ग्रामीण प्रभावित हैं, स्थानीय निवासी ग्राम वासियों ने बताया की उचित जल निकास की व्यवस्था न होने के कारण घरों से निकलने वाला दूषित पानी जगह-जगह पर इकट्ठा होता है तथा आने जाने वालों के लिए मुसीबत बना हुआ है, अधिक जल भराव हो जाने के कारण दूषित जल खड़ंजे के ऊपर से भी बेहकर निकलता है, जिस कारण विद्यालय जाने वाले बच्चे तथा स्थानीय निवासी काफी कठिनाइयों का सामना करते हैं। पीड़ित , रामस्वरूप, घनश्याम रामचरण उमादत रविकांत अवधेश कुमार,, का कहना है कि जल निकासी की समस्या के बारे में कई बार ग्राम प्रधान तथा पंचायत में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसके पश्चात ग्राम खरगापुर में सफाई कर्मी लगभग 6 महीने से नहीं आया है जिससे नाली में गंदा पानी जिसमें कीड़े भी दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन इस और ना ग्राम प्रधान और ना सेक्रेटरी का ध्यान इधर आकर्षित नहीं हो रहा है जिसके चलते कभी भी संक्रामक रोग ग्राम में आक्रमण कर सकता है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार संबंधित ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को अवगत कराया लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है वह लोग यही बता रहे हैं कि ब्लॉक से हमको कोई सफाई कर्मी नहीं मिला है जिसे शुद्ध ग्रामीणों ने यह मस्वीरा बनाया है कि हम लोग ब्लॉक में चलकर धरना प्रदर्शन करेंगे
खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण