कैब ऑटो से महिला चिकित्सक का पर्स छींनने वाले शातिर 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार
लूटी गई पर्स और व घटना में प्रयुक्त एक अदद बुलेट मोटर साइकिल बरामद।
खबर दृष्टिकोण।
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दिनदहाड़े ऑटो कैब में बैठी महिला चिकित्सक का पर्स लूट की घटना को अंजाम देने वाले बुलेट सवार बदमाशों ने मात्र 24 घंटे के भीतर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया है। लुटेरों के कब्जे से पुलिस टीम ने लूटी गई पर्स और घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक बरामद किया है।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि सरोजनीनगर सीएचसी में चिकित्सक पद पर कार्यरत डॉ पूर्णिमा धुसिया वर्तमान में लोकबंधु अस्पताल कैम्पस में रहती है। शनिवार दोपहर कैब ऑटो से अस्पताल जाते समय एलडीए कालोनी माताजी बगिया के पास बुलेट सवार दो बदमाश कैब से पर्स लूट की घटना को अंजाम दे फर्राटा भरते हुए फरार हो गए थे इस घटना की सूचना मिलते ही बदमाशों की तलाश में टीम गठित किया गया था सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे में रविवार शाम घटना में शामिल दोनों शातिरों को भोला खेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर डॉक्टर की लूटी गई पर्स और घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक वरामद कर लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया है। गिरफ्त में आये दोनों बदमाश पेशेवर शातिर अपराधी है जिनके खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है और पूर्व में भी जेल जा चुके है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपना नाम पता नसीम खान उर्फ गोलू पुत्र नियामत खान निवासी ओशोनगर कनौसी थाना कृष्णानगर एवं शैलेन्द्र त्रिवेदी उर्फ जीतू पुत्र सुन्दरलाल निवासी ओशोनगर कनौसी थाना कृष्णानगर लखनऊ बताया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बरामदगी की धारा बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है।