Breaking News

अयोध्या धाम में रुदौली विधायक और संतों ने द्वितीय सनातन धर्म यात्रा का किया स्वागत

 

 

अयोध्या धाम में रुदौली विधायक और संतों ने द्वितीय सनातन धर्म यात्रा का किया स्वागत

 

(अयोध्या धाम के नेपाली बाबा आश्रम मे राम भक्तों का हुआ स्वागत)

लखनऊ से सनातन धर्म यात्रा को लेकर अयोध्या पहुंचे लल्ला बाबा ने कहा सनातन धर्म यात्रा का उद्देश्य , ऊंच नीच गरीब अमीर छोटा बड़ा जातिके भेदभाव को मिटाकर भारत का हिंदू करे पुकार हिंदू राष्ट्र करे सरकार के नारे को लेकर माँ सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ, चिनहट के तत्वावधान में द्वितीय सनातन धर्म पद यात्रा का इंडस्ट्रियल एरिया अयोध्या में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भव्य स्वागत किया और ब्लॉक प्रमुख देवा धर्मेंद्र यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सभी पद यात्रियों को जलपान प्रसाद की व्यवस्था कराई। इस अवसर पर नेपाल बॉर्डर सोनौली से चलकर संतों ने महंत लल्ला बाबा को फूल मालाओं के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर समाजसेवी अरविंद यादव, समाजसेवी पंकज यादव, पप्पू यादव पूर्व प्रधान हरिपुर, बृजेश सिंह ,संदीप यादव, प्रेम जायसवाल महाराजगंज, बृजेश यादव पूर्व प्रधान ने सहयोग प्रदान किया। रुदौली विधायक ने पद यात्रियों के साथ चलकर हौसला बढ़ाया।

 

 

 

 

देर शाम पैदल यात्रियों का जत्था नेपाली बाबा आश्रम अयोध्या धाम पहुंचा, जहां महंत लल्ला बाबा एव॔ सभी राम भक्तो का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया, सभी भक्तो के लिए खाने रहने की पूरी व्यवस्था की गई थी । नेपाली बाबा का आशीर्वाद सदैव सभी राम भक्तों के साथ रहेगा मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ से अयोध्या धाम तक प्रभु श्रीराम के दर्शन हेतु पैदल जा रहे रामभक्त
अपनी सनातन संस्कृति में आस्था और अपने आराध्य से अपरिमित प्रेम का यह कठिन संकल्प “पदयात्रा से दर्शन” को प्रभु श्रीराम सुगम बनायें यही मंगलकामना है, प्रभु श्रीराम की कृपा से आप सभी रामभक्तों की यात्रा स्वस्थ एवं मंगलमय हो ऐसी हमारी कामना है। यात्रा के दौरान पद यात्रियों को भारतीय किसान यूनियन टिकट के प्रदेश संगठन मंत्री आशु चौधरी के नेतृत्व में सुरजवापूर मेन फैजाबाद हाई-वे पर सभी राम भक्तों को भोजन एवं जलपान कराया गया भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत) के कई पदाधिकारी ने लल्ला बाबा जी के साथ पदयात्रा में सम्मलित हुए
आशु चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री,श्री शिव प्रसाद, गौरव वर्मा युवा मंडल उपाध्यक्ष सत्येन्द्र ठाकुर जिला सलाहाकार, मनीष पटेल मीडिया प्रभारी मध्यांचल,शरद कुमार शर्मा, मनोज, जीतेन्द्र, पन्ने, अतीन राज ,उमाशंकर, राम कुमार वर्मा सौरभ, सोनू एवं कई संगठन के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में भाग लिया।
अयोध्या पहुंचने पर महंत लल्ला बाबा ने सभी भक्तों को बताया कि सभी भक्त शनिवार को प्रातः मां सरयू जी मे सामूहिक स्नान के बाद आरती करेंगे और फिर हनुमान गढी मे बजरंगबली के दर्शन के पश्चात प्रभु श्रीराम लला के दर्शन कर पुन्य को प्राप्त करेंगे। इसके बाद प्रसाद ग्रहण करने के बाद साधन से वापस होगी।

 

अयोध्या / प्रवीण सिंह
खबर दृष्टिकोण

About Author@kd

Check Also

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने नवागंतुक डीसीपी से भेट कर नववर्ष की दी बधाइयां

  आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने नवागंतुक डीसीपी से भेट कर नववर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!