
डीसीएम में लगी आग बुझाने के दौरान गाडी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद ,चालक तस्कर फरार
बिहार प्रान्त बिक्री के लिए भेजी जा रही थी शराब की खेप
लखनऊ। पीजीआई थाना में बुधवार सुबह एक डीसीएम में अचानक से आग लग गई। सुचना पर पहुंची एक दमकल की गाड़ी ने आय पर काबू पाया तो डीसीएम में भारी मात्रा में पंजाब हरियाणा प्रान्त का भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप मिला। जिसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सुचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शराब से लदी डीसीएम को कस्टडी में ले आबकारी विभाग को जानकारी दी वहीँ गाड़ी का चालक शराब तस्कर मौके से गाड़ी छोड़ फरार हो गया। आबकारी विभाग की शिकायत पर पुलिस ने गाड़ी नंबर आधार पर गाडी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीजीआई कोतवाली प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार सुबह किसान पथ से जा रही एक डीसीएम संख्या आर जे 32 जीबी 7593 में अचानक से आग लग गई थी जिसकी सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया था लेकिन डीसीएम का चालक गाड़ी छोड़ फरार हो चूका था। जब गाड़ी की तलाशी लिया गया तो गाड़ी में भारी मात्रा में पंजाब हरियाणा मेड अंग्रेजी शराब के पौवे रखे हुए थे जिसकी संख्या करीब पांच हजार से ऊपर थी फायर टीम से मिली सुचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गाड़ी समेत अवैध शराब को कस्टडी में लेकर आबकारी विभाग को सुचना दी। इंस्पेक्टर के अनुसार गाड़ी नंबर आधार पर गाड़ी मालिक मौसम खान पुत्र सुमेर खान निवासी नांगल हीरा किशनगढ बांस अलवर कोटपुतली जयपुर का नाम प्रकाश में आया। आबकारी टीम की शिकायत पर नंबर आधार पर गाड़ी मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
खबर दृष्टिकोण।