
सनातन धर्म के प्रचार के लिए अयोध्या धाम के लिए द्वितीय सनातन धर्म पद यात्रा उत्साह पूर्वक प्रारंभ…. लल्ला बाबा
लखनऊ के चिनहट से मां सिद्धिदात्री छोहरिया मंदिर के महंत लल्ला बाबा के मार्गदर्शन मे प्रातः 9 बजे विद्वान पंडितों के शंखनाद के साथ सनातन धर्म पद यात्रा अयोध्या के लिए प्रस्थान किया।
इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री व एम. एल. सी. गोविंद नारायण शुक्ला एवं बीकेटी विधायक योगेश शुक्ल के द्वारा यात्रा का शुभारंभ किया गया ।
भारी संख्या मे लोग इस यात्रा मे शामिल हुए, चिनहट वासियों ने हर्षोल्लास और राम धुन के जय घोष के साथ यात्रा मे हुई।
सनातन धर्म यात्रा को लेकर सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ के महंत लाला बाबा ने कहा कि
मां के आदेश और सभी सनातनियों के सहयोग से द्वितीय सनातन धर्म यात्रा को लेकर सभी हिन्दुओं को जागरूक करने जा रहे है ।
इस अवसर पर मां की कृपा से मैने नारा दिया है
भारत का हिंदू करे पुकार , हिंदू राष्ट्र करे सरकार
यह नारा इसलिए है क्योंकि अगर हम आज जागरूक नही होंगे , अपना धर्म, अपना संस्कार, अपनी परम्परा और रीति-रिवाज को लेकर आने वाली पीढ़ी को जागरूक नही करेंगे और अगर हम एक नही होगें तो सनातन के लिए यह शुभ संकेत नही है।
पूरे सनातन पदयात्रा के दौरान सनातनी शुभचिंतकों द्वारा फूलमालाओं के साथ पैदल यात्रियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। चिनहट के देवकीनंदन मिष्ठान भंडार द्वारा पुष्प वर्षा और नाश्ता कराया ,तिवारीगंज स्थित न्यू संदीप ट्रेडर्स पर समाजसेवी व प्रबंधक शिवकुमार सिंह एवं प्रधान संदीप सिंह रिंकू द्वारा पैदल यात्रियों का स्वागत और जलपान, ओमेगा सोसाइटी के लोगों द्वारा यात्रियों पर पुष्प वर्षा, अनौरा कला में अरविंद यादव के नेतृत्व में सनातनियों का सम्मान पुष्प वर्षा सहित जलपान की व्यवस्था की गई।
साथ ही साथ मंदिर शक्तिपीठ द्वारा सभी यात्रियों के लिए भोजन और विश्राम की पूरी व्यवस्था है, किसी भी यात्री को कोई असुविधा नहीं होगी जो यात्री तक जाएंगे उनके लिए वाहन का भी इंतजाम है। क्योंकि इस सनातन धर्म यात्रा में बहुत से बुजुर्ग महिलाएं बच्चे शामिल हैं।
बताते चलें कि इस पूरी यात्रा के दौरान
मां छोहरिया की कृपा से युवा,बुजुर्ग, बच्चे और महिलायें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहें है। हजारों की संख्या में लोग इसमें शामिल है।
मां छोहरिया की पूजा अर्चना के साथ पंडित शैलेंद्र शास्त्री के नेतृत्व मे पांच विद्वान पंडितों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की स्तुति बंदन एवं शंखनाद के साथ यात्रा का शुभारंभ किया है ।
भगवान राम, माता सीता ,लक्ष्मण, हनुमान जी की मनमोहक झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही ।
यात्रा मे मां छोहरिया शक्तिपीठ के संरक्षक शैलेंद्र पांडेय (शैलू) ,संदीप सिंह रिंकू ( पूर्व प्रधान उत्तर धौना ) विनोद यादव (बाबा), रामनरेश यादव, राजेश कुमार, बजरंग सिंह, भाजपा नेता विनोद सिंह , भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. एस. बी.तिवारी कल्याण जी, बजरंगी बाबा, महंत रघुराज दास महाराज , बाबा अनमोल दास ,आदि कोतवाली रोड मंदिर मे दर्शन कर आगे प्रस्थान किया, मटियारी ,चौराहा , तिवारी गंज, मे भक्तों का सनातनियों द्वारा माला पहनकर ,पुष्प वर्षा कर और जलपान के साथ किया गया।
अनौरा कला मे समाज सेवी अरविंद यादव एव॔ देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव के द्वारा राम भक्तों के लिए फलाहार, और खान-पान की व्यवस्था की गयी ।
बाराबंकी नये बस स्टेशन पर नौमी लाल , मोहित एडवोकेट राम अवतार, बनवारी लाल, प्रदीप , अभिषेक एवं साथियों के द्वारा सभी राम भक्तो को तहरी भोज का आयोजन किया गया । इस यात्रा का पहला पड़ाव नेता श्यामलाल यादव स्मारक इंटर कॉलेज सफदरगंज में है जहां सभी यात्रियों के लिए रुकने की व्यवस्था की गई ।
खबर दृष्टिकोण / प्रवीण सिंह