*लहरपुर तहसील मुख्यालय के पीछे किसानों की फसल को खुला चर रहे आवारा पशु*
*लछनपुर ग्राम सभा मे आवारा पशुओं ने सैकड़ो बीघा चर कर किसानों को पहुँचाया भुखमरी की कगार पर*
अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
लहरपुर(सीतापुर)- विगत वर्षों में जब भाजपा सरकार बनी थी और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे तो किसानों ने सोंचा था कि किसान खुशहाल होगा लेकिन सब कुछ उल्टा हो गया। लोगो ने अपने जानवर खुले छोड़ दिये और यह किसानों के लिए श्राप बन गया।
जिसका निवारण अभी तक भी नही हो सका है।आपको बताते चले कि लहरपुर तहसील मुख्यालय के ठीक पीछे मोहल्ला अम्बर सरांय के वासियों की जमीने है जिसमे लगी फसलों को चरकर व रौंद कर आवरा जानवर तांडव मचाते है।जिससे किसान आज भुखमरी की कगार पर पहुच गए है।
कई किसानों ने अपनी बेटियों के विवाह तय किये,किसी ने मकान बनवाने के लिए बोई,किसी ने अपने बच्चो की फीस जमा करने के लिए फसल बोई लेकिन सब कुछ बंटाधार हो गया।किसानों की फसल क्या चरी उनका सब कुछ खत्म होने की कगार पर पहुँच गया।
अब यह देखना लाजमी होगा कि मुख्यमंत्री व लहरपुर तहसील प्रशासन इन आवारा पशुओं व उन्हें छुट्टा छोड़ने वालो पर क्या कार्यवाही करती है।