Breaking News

बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी में डीएन इंटर कॉलेज में 3000 मीटर पैदल चाल में जटपुरा की ज्योति अव्वल

 

खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान

 

गुलावठी, खबर दृष्टिकोण संवाददाता। इकराम खान 

डीएन इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही जनपदीय क्रीड़ा समारोह 2024 के दूसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कॉलेज के प्रबंधक सुनील गोयल व प्रधानाचार्य श्यामसुन्दर गुप्ता ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग 3000 मीटर पैदल चाल में शिक्षा सदन इंटर कॉलेज जटपुरा की ज्योति ने प्रथम तथा जटपुरा की अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हैमर थ्रो में जटपुरा की अलका ने पहला तथा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज अहमदानगर गुलावठी की हिमांशी चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 4 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड़ में तालबिवियान अनूपशहर की मोनिका ने पहला तथा अनूपशहर की वंदना ने दूसरा स्थान प्रापत किया। सीनियर बालक वर्ग में 5000 मीटर पैदल चाल में शिक्षा सदन इंटर कॉलेज जटपुरा के राहुल शर्मा ने पहला तथा जहांगीराबाद कके सोनू शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में 5 हजार मीटर पैदल चाल में एलडीएवी इंटर कॉलेज अनूपशहर के शिवम कुमार ने पहला तथा जटपुरा के प्रथम चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में आरएसएस इंटर कॉलेज आचरूकलां शिकारपुर का जैनू कुमार ने पहला तथा सौदान सिंह जनता इंटर कॉलेज तालबिवियान अनूपशहर के दीपक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में तालबिवियान अनूपशहर की मोनिका ने पहला तथा परदादा, परदादी इंटर कॉलेज अनूपशहर की वंदना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधक सुनील गोयल, जिला क्रीड़ा सचिव अजय तिवारी, क्रीड़ा प्रभारी ब्रजेश शर्मा, ब्रजराज यादव, अमरीश कुमार, रामपाल सिंह यादव, उमेश गोयल, शोभा राजपूत, यशपाल सिंह, शिवम कुमार, सोनू कुमार आदि व्यवस्था में सक्रिय रहे।

 गुलावठी के डीएन इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कॉलेज प्रबंधक सुनील गोयल व प्रधानाचार्य श्यामसुन्दर गुप्ता।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!