खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर । कोतवाली क्षेत्र के इचौली निवासी दर्जनों महिलाओं ने कस्बे के इचौली मोहल्ले में संचालित सरकारी आबकारी ठेके पर पहुंची और ठेके पर ताला डाल हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओ का कहना है कि मोहल्ले में शराब ठेका होने से घर के शराब पीने वाले लोग आए दिन घर में रखे जेवर, बर्तन, अनाज, कीमती समान बेच कर शराब पी जाते है और घर में रोज लड़ाई झगड़ा करते हैं ।
महिलाओ द्वारा शराब ठेके पर हंगामा की सूचना पाकर आबकारी अधिकारी मौके पर पहुचे और विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को एक माह में ठेका स्थानांतरित करने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया।
कस्बे के मोहल्ला इचौली में आबादी के करीब स्थित सरकारी शराब ठेका होने से लोगों में बढ़ रही नशे की लत से परेशान दर्जनों महिलाये ज्ञानवती ,लक्ष्मी, पूनम, सुनीता, कमला, पूजा, नेहा,रामकली सहित अन्य महिलाओं ने रविवार की सुबह करीब दस बजे शराब ठेके पहुंच हंगामा शुरू किया। सेल्समेंन ने महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना शराब ठेका संचालक रमाकांति को दी। संचालक ने आबकारी अधिकारी अरुण सिंह को इस बाबत पूरी जानकारी।आबकारी अधिकारी अरुण ने आलाधिकारियों से बात कर एक माह मे ठेका स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने प्रदर्शन खत्म करते हुए ठेके का ताला खोला दिया।