खबर दृष्टिकोण लखनऊ | स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर तिरंगे की शान बढ़ाने और आजादी का जश्न मनाते हुए स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व सोमवार को महापौर सुषमा खर्कवाल की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल प्रभात फेरी छात्र छात्राओं के द्वारा निकली गयी। इस प्रभात फेरी में स्कूली बच्चे तिरंगा हाथ में लेकर आगे पूरे जोश और उल्लास के साथ आगे बढ़ते नज़र आये। सीतापुर रोड से मड़ियांव थाने तक तिरंगे के साथ जयकारे लगाते हुए तमाम विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं प्रभात फेरी में शामिल रहे। प्रभात फेरी की शुरुआत सेंट जोसेफ कालेज, सीतापुर रोड से हुई और समापन मड़ियांव थाने पर किया गया। जिसमें सेंट जोसेफ कालेज, बाल निकुंज स्कूल, पायनियर मांटेसरी स्कूल, आर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्राइटलैंट, कास्मोपोलिट स्कूल, ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल समेत अन्य कई स्कूलों के बच्चे शामिल रहे। इस आयोजन में बच्चों का उत्साह बढ़ाने लिए महापौर सुषमा खर्कवाल, डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी, कमांडेंट एसडीआरएफ आइपीएस डा. सतीश, आइएएस सुहास एलवाई, एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार, डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ अनिल कुमार पाल मौजूद रहे। साथ ही जनप्रतिनिधि और शहर के अन्य गणमान्य लोग भी उक्त प्रभात फेरी का हिस्सा बने।
