Breaking News

छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

 

रायबरेली , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायबरेली जिले के लालगंज नगर के कार्यकर्ताओं ने बृजेन्द्र नगर में आजाद हिंद फौज के संस्थापक, महान देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। साथ ही राष्ट्रगान प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया | जिसमें प्रथम स्थान साक्षी सिंह, द्वितीय स्थान दिव्या तिवारी तथा तृतीय स्थान सौम्या गुप्ता प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | अभाविप रायबरेली विभाग की सह छात्रा प्रमुख अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि नेता सुभाष चंद्र बोस ने देशभक्ति, साहस और विचारों ने सदैव देश को प्रेरित किया है। स्वतंत्रता आंदोलन में आपके योगदान को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। अभाविप लालगंज नगर के नगर मंत्री अंश गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार छात्रः और छात्राओं के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिता कराता रहा है और आज सुभाष चन्द्र बोस जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में नगर में जगह-जगह पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर तहसील संयोजक उज्ज्वल सिंह, नगर उपाध्यक्ष सुमित यादव, नगर सह छात्रा प्रमुख आकृति सिंह, नगर मीडिया कार्य संयोजक अंकित गुप्ता, ईशा गुप्ता, दिव्या तिवारी, साक्षी सिंह, सौम्या गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

 

 

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!