यूरोलॉजी नेफ्रोलॉजी इंडोक्रानोलॉजी विभाग शुरू होंगे।
खबर दृष्टिकोण:संवाददाता रघुनाथ सिंह लखनऊ
बच्चों को त्वरित इलाज मुहैया कराने के मकसद से पीजीआई नए साल में बच्चों के तीन नए विभाग शुरू करेगा इनमें पीडियाट्रिक यूरोलॉजी नेफ्रोलॉजी व इंडो क्रोनोलॉजी विभाग शामिल है चेन्नई विभागों की शुरू करने की शासन ने मंजूरी दे दी है इन विभागों में 18 साल के भीतर के किशोर और किशोरियों का इलाज होगा हर विभाग में 30-30 बेड के वार्ड होंगे पीजीआई प्रशासन ने मौजूदा 3 विभागों के विभागाध्यक्ष ओं की मदद से इस पर काम शुरू कर दिया है पीजीआई निदेशक डॉक्टर राधाकृष्ण धीमान बताते हैं कि बच्चों और बड़ों में कुछ बीमारियां बेशक एक जैसी हैं लेकिन उनके उपचार का तरीका अलग अलग होता है कुछ बीमारियां बच्चों में ही होती हैं ऐसे में यहां उनको बेहतर इलाज मिल सकेगा।
पुरानी बिल्डिंग में बनेंगे बाढ़ डॉक्टर भी अलग होंगे
संस्थान निदेशक डॉक्टर आरके धीमान बताते हैं की इमरजेंसी मेडिसिन और नेफ्रोलॉजी रिनल ट्रांसप्लांट के शुरू होने के बाद पुरानी बिल्डिंग के वार्ड खाली होंगे इन्हीं बाडो में नए विभाग शिफ्ट होंगे ओपीडी और डॉक्टर भी अलग-अलग होंगे।