मामला आशियाना थाने पर
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक पड़ोसी दबंग ने अपने साथियो के साथ मिलकर पड़ोसी रिटायर्ड जवान और उसकी पत्नी पर हमलावर हो गए और बेरहमी से पिटाई करने लगे जिसका सीसीटीवी फुटेज व्हाट्सअप ग्रुपो पर वायरल हो गया | पीड़िता ने आशियाना थाने पर पहुँच आरोपित पड़ोसी युवक और उसके साथियो के खिलाफ लिखित शिकायत की है |
आशियाना थाना क्षेत्र के देवी खेड़ा हिमालयन कॉलोनी गली नंबर 3 में सेना से हवलदार पद से रिटायर्ड एन के मौर्या अपनी पत्नी अल्पना मौर्या के साथ रहते है | पीड़ित जवान का आरोप है कि उनके घर के सामने गौरव पांडेय पुत्र एसपी पांडेय घर में ही आईटी ऑफिस चलाता है जिसकारण आये दिन अराजकतत्वों का जमावड़ा मोहल्ले में लगा रहता है | शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपने घर के द्वार पर बैठे थे अराजकता का विरोध किया तो गौरव हमलावर हो गया और करीब अपने आधा दर्जन साथियो के साथ मिलकर उनके घर में घुस गया और उनपर और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया | हमलावरों की यह करतूत मोहल्ले में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई जो व्हाट्सअप ग्रुपो पर जमकर वायरल हो गया | पीड़ित ने आशियाना थाने पर पहुँच मामले की शिकायत की है | शिकायत पर आशियाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी है |
