खबर दृष्टिकोण आलमबाग |कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित सहसा वीर मंदिर निकट किडजी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने शुक्रवार सुबह कृष्णा नगर कोतवाली पहुँच कृष्णा नगर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह समेत पुलिस कर्मियों को राखी बांध रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों संग स्कूल की प्राचार्या रेखा कोहली समेत स्कूल का टीचर स्टाफ अर्पना, बलविंदर कौर, नेहा कौर, अंजू समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहा।
इस दौरान स्कूल की प्राचार्या रेखा कोहली ने बताया कि वह लोग हर वर्ष आर्म फोर्स के जवानों को राखी बांध रक्षा बंधन का पर्व मनाते है। इस वर्ष भी कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह समेत पुलिस कर्मियों को राखी बांध रक्षा बंधन का पर्व नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों संग मनाया गया है।