ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता लखनऊ
लखनऊ । राजधानी महापौर नगर निगम, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जलकल विभाग, नगर निगम, ऐशबाग लखनऊ मे नई पहल के रूप मे सेवाकाल में मृत्यु हुए कर्मचारियों के आश्रितों को जलकल विभाग, में मृतक आश्रित के रूप में सेवायोजित किये कर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
महापौर सुषमा खर्कवाल एवं महाप्रबन्धक जलकल विभाग द्वारा रंजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य, अधिकारी व कर्मचारी की मौजूदगी में नियुक्त हुए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये । इस दौरान पवन कुमार गौड़ जूनियर फिटर के पद पर तैनाती प्राप्त हुई,अनिकेत प्रजापति को गैंगमैन,पंकज को गैंगमैन, प्रेमलता को गैंगमैन, संजय कुमार पाल को गैंगमैन के पद पर तैनाती मिली। वही माह सितम्बर मे सेवानिवृत्त हुए 02 कर्मचारियों के विदायी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे इनकी सेवानिवृत्तिक देयकों का भुगतान किया गया। जिनमें राकेश कुमार पम्प चालक जोन-7, सरस्वती सफाई कर्मचारी, सचिव का भुगतान किया गया ।
